MRPL Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

5/5 - (1 vote)

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Mangalore Refinery And Petrochemical Limited कंपनी के भविष्य में होने वाले Share Price Targets 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi के बारे में।

अगर आप इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि 2030 तक इस कंपनी के Share Price Targets में किस तरह का Variation देखने को मिलेगा तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां पर हम ने 2022 से लेकर 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के आंकड़े उपलब्ध कराएं है।

इस पोस्ट में हम आपको MRPL Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi के अलावा MRPL कंपनी की सभी बुनियादी बातों के बारे में जानकारी देंगे।इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे इस कंपनी का भविष्य में बिजनेस किस तरह Grow करेगा और अभी के समय यह कंपनी शेयर मार्केट पर किस तरह प्रदर्शन कर रही है।

MRPL Share Price Target Overview

MRPL कंपनी एक तेल और गैस के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है जो भारत के पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के अंतर्गत आती है इस कंपनी की स्थापना 1998 में की गई थी। 2007 में भारत सरकार के द्वारा इस कंपनी को मिनी रत्न कंपनी घोषित किया गया MRPL कंपनी की रिफाइनरी कटिपल्ला में स्थित है।

Mangalore Refinery And Petrochemical Limited कंपनी के अगर आज की तारीख में एक शेयर की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹59.15 का है आज इस कंपनी के शेयर में ₹0.55 की बढ़ोतरी के साथ साथ 0.94% का उछाल देखा गया है।

इस कंपनी के सस्ते शेयर की वजह से बहुत सारे निवेशक जानना चाहते हैं कि यह कंपनी भविष्य में कितना रिटर्न्स दे सकती है और भविष्य में इसका बिजनेस किस तरह ग्रो कर सकता है।इन सभी बातों का जवाब हम आपको नीचे Detail में बताने जा रहे हैं।

MRPL Share Price Target 2022

इस कंपनी का बिजनेस लगातार मुनाफा की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है हालाकि कंपनी अपने नुकसान में लगातार बिजनेस कर रही है।पेट्रोल और गैस के क्षेत्र में लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा है निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे इस कंपनी पर बढ़ने लगा है।

साथ ही साथ इस कंपनी का मैनेजमेंट लगातार इस कंपनी के कर्ज को कम करने और इसके बिजनेस को फैलाने के लिए बेहतर तरीके से काम करता दिख रहा है।

इन सभी बातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी के समय में इस कंपनी के शेयर में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल सकता है।मंगलौर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स कंपनी में कम समय के निवेश के बारे में बात करें तो MRPL Share Price Target 2022 में इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹64 और दूसरा शेयर टारगेट ₹72 हो सकता है।

MRPL Share Price Target 2023

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना के द्वारा भारत के हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है जिसकी वजह से आने वाले समय में भारत में गैस सिलेंडर की मांग बहुत बढ़ने वाली है।

इसके अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए नए तरह के वाहन डिजाइन कर रही हैं जिस वजह से भी आने वाले समय में तेल की मांग काफी बढ़ने वाली है।सभी चीजों को देखते हुए तेल और गैस क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियां लगातार अपने बिजनेस को फैलाने पर फोकस कर रही है कंपनियां चाहती हैं कि उनकी सेवाएं ग्राहकों तक बेहतर तरीके से पहुंचे।

MRPL कंपनी के अध्यक्ष भी भविष्य में ऐसी संभावना को देखते हुए लगातार अपनी कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं इसलिए मैंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स कंपनी नुकसान के बावजूद अपने नए प्लांट शुरू कर रही है।

अगर कंपनी की यह रणनीति काम करती है तो आने वाले समय में मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कंपनी के बिजनेस के साथ-साथ इस कंपनी के शेयर में भी उछाल देखने को मिलेगा।अगर कंपनी इसी पर हम पर चलते हुए भविष्य में सफल होती है तो 2023 के MRPL Share Price Target 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹58 और दूसरा शेयर टारगेट ₹70 पर होल्ड किया जा सकता है।

MRPL Share Price Target 2024

अगर आप कंपनी के शेयर मार्केट पर प्रदर्शन को समझना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कंपनी के बिजनेस के बारे में समझना होगा।कच्चे तेल की बात करें तो इसकी मांग पिछले काफी दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है बढ़ती हुई मांग की वजह से लगातार कंपनी की नेट इनकम में भी बढ़ोतरी हो रही है।

इस वजह से कंपनी का EPS भी लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है हालांकि कंपनी को अभी इसमें बहुत अधिक सुधार करने की आवश्यकता है।गैस और तेल के क्षेत्र में यह अभी भी लोगों के सामने एक लीडिंग कंपनी के रूप में आती है कंपनी अगर अपने कर्ज को उतार कर इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक पर ध्यान देती है तो इसका बिजनेस बेहतर हो सकता है।

इस वजह से इस सेक्टर में कंपनी के बिजनेस को लेकर अपार संभावनाएं दिखाई देती हैं अगर कंपनी अपने निवेश को बढ़ाकर अपने ग्राहक जोड़ने में सफल होती है तो 2024 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹100 और दूसरा शेयर टारगेट ₹110 हो सकता है।

MRPL Share Price Target 2025

अगर GMR के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह जितना अधिक होगा कंपनी का मुनाफा भी उतना ज्यादा बढ़ेगा GMR पिछले काफी दिनों से लगातार बढ़ता दिख रहा है।

Share Market के अनुसार अगर यह देखा जाए तो काफी कम है लेकिन कंपनी इसे अगर अपनी तकनीकी प्रयोग से बढ़ा लेती है तो इसका बिजनेस काफी अच्छा हो सकता है।MRPL कंपनी अगर अपनी जीएमआर को बढ़ाकर अपनी इनकम को भी बढ़ाना चाहती हैं तो इसके लिए उसको नई नई टेक्नोलॉजी पर फोकस करना पड़ेगा साथ ही उसे अपनी सर्विस को ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाना पड़ेगा।

अगर हम MRPL Share Price Target 2025 के आंकड़ों का सही तरीके से अध्ययन करते हैं तो इसका 2025 में पहला शेयर टारगेट ₹140 और दूसरा शेयर टारगेट ₹160 निकल कर आता है।क्योंकि शेयर मार्केट में कोई भी शेयर फिक्स नहीं रहता है इसलिए मार्केट के लगातार उतार-चढ़ाव के कारण इस शेयर में थोड़ा बहुत Fluctuation देखने को मिल सकता है।

CREDIT- YOUTUBE/ Apna Stock Analysis

MRPL Share Price Target 2030

अगर Mangalore Refinery And Petrochemical Limited कंपनी के पिछले वर्षों के Returns की ओर देखें तो यह काफी अच्छे निकल कर सामने आते हैं।

इस वजह से इस कंपनी में Profit Booking या Recovery तो निश्चित रूप से आनी ही है अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सही तरीके से इस कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण करना पड़ेगा।

क्योंकि कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्जा है इसलिए यह कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी इस बारे में कहना थोड़ा मुश्किल दिखाई देता है।अगर लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश के बारे में बात करें तो MRPL Share Price Target 2030 में इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹400 और दूसरा शेयर टारगेट ₹600 दिखाई दे सकता है।

MRPL Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹64₹72
2023₹58₹70
2024₹100₹110
2025₹140₹160
2030₹400₹600

भविष्य को देखते हुए MRPL Share Price Targets

भविष्य को देखते हुए कहा जा सकता है कि तेल और गैस के क्षेत्र में इस कंपनी में अच्छी संभावनाएं हैं अगर कंपनी अपने कर्ज को कम करके अपने बिजनेस का विस्तार करती है तो यह काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकती है।

इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट को लगातार अच्छे निर्णय लेने पड़ेंगे अगर कंपनी यह कर सकने में सफल होती है तो उसका मुनाफा Increase होने लगेगा और कंपनी के पास बाकी अन्य बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा भी रहेगा।

ALSO READ-Tata Elxsi Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030,2040

MRPL Share में Risk Factors

  1. कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्जा है।
  2. पिछले सालों में Company के Equity Returns में कमी देखी गई है।
  3. पिछले 5 वर्षों में कंपनी की बिक्री दर में गिरावट हुई है।
  4. कंपनी के Stocks अभी Overbought Zone में दिखते हैं

हमारा सुझाव

दोस्तों अगर आप Mangalore Refinery And Petrochemical Limited कंपनी में भविष्य में लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप उतना पैसा ही निवेश करें ताकि नुकसान होने पर आपको ज्यादा फर्क ना पड़े।

क्योंकि कंपनी का शेयर मार्केट में प्रदर्शन लगातार उतार-चढ़ाव वाला रहा है तो लंबे समय के लिए निवेश करना आपके लिए थोड़ा सा जोखिम भरा हो सकता है।कम समय के लिए आप कभी भी इसमें निवेश कर सकते हैं लेकिन यहां पर भी आप शुरू में कम ही पैसा निवेश करें।

ALSO READ-Adani Power Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030,2040

x