नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में Manali Petro Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या इस कंपनी में इस समय निवेश करना सही रहेगा ? क्या लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है ? क्या मनाली पेट्रो भविष्य में मल्टी बर्गर कंपनी साबित हो सकती है ? आज हम इस पोस्ट में केमिकल सेक्टर की इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे |
मनाली पेट्रोकेमिकल्स स्थापना 1986 में हुई थी | यह एक स्पेशलिटी केमिकल सेक्टर की 1800 करोड़ की स्मॉल कैप कंपनी है | कंपनी का मुख्य बिजनेस ऑटोमोटिव, फर्नीचर, जूते, पेंट, कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और भोजन और सुगंध जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए अभिनव पॉलीयूरेथेन कच्चे माल और मिश्रित प्रणालियों का निर्माण करना है |
कंपनी ग्राहकों की अनुकूलता के अनुसार विभिन्न उत्पादों का निर्माण करती है | यह भारत में एकमात्र पोली कोयल निर्माता कंपनी है | कंपनी बाजार में अपने नेतृत्व को बनाए रखने के लिए ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए मूल्य आधारित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करती है |
Table of Contents
Manali Petro Share Price Target 2022
केमिकल सेक्टर की एक बढ़ती हुई कंपनी है | अपने क्षेत्र में लगातार नए नए उत्पादों का विभिन्न औद्योगिक आवश्यकता के अनुसार निर्माण कर रही है | जिससे कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ने की पूरी संभावना नजर आ रही है | केमिकल की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती रहती है |
केमिकल के बिजनेस को देखते हुए 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹105 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद में अगला शेयर प्राइस टारगेट एक से ₹120 तक देखे जाने की संभावना है |
Manali Petro Share Price Target 2023
कंपनी बिजनेस को हर साल लगातार बढ़ रही है | और अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी काफी पैसा खर्च कर रही है | कंपनी मूल्य आधारित और नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से औद्योगिक क्षेत्र की मांग के हिसाब से जरूरतों को पूरा कर रही है | 2020 के महामारी के बाद कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है | आज के आर्थिक युग में केमिकल की जरूरत बढ़ती जा रही है | इसको देखते हुए 2023 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी के हर साल बढ़ते हुए आर्डर को देखते हुए 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹60 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद में 2023 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹65 तक ट्रेड कर सकता है |
Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030
Manali Petro Share Price Target 2025
कंपनी मुख्य रूप से sells Propylene Oxide (PO), Propylene Glycol (PG) and Polyols (PY) का निर्माण करती है | जिसका उपयोग औद्योगिक कच्चे माल के रूप में किया जाता है | कंपनी Propylene Glycol केमिकल की घरेलू मार्केट में मुख्य उत्पादन करता है | कंपनी Propylene Oxide निर्माण में भारत मैं नंबर वन स्थान पर है कंपनी घरेलू मार्केट के अलावा विदेशी मार्केट में भी अपना स्थान बनाए हुए है| कंपनी का रेवेन्यू निर्यात से हर साल बढ़ रहा है जिसको देखते हुए 2025 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना नजर आ रही है|
कंपनी के केमिकल बिजनेस को देखते हुए 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹70 तक जाने की संभावना है | उसके बाद 2025 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹80 तक देखा जा सकता है |
Manali Petro Share Price Target 2030
पिछले कुछ सालों में केमिकल सेक्टर की सभी कंपनियों को देखते हुए बहुत सी कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं और आने वाले समय में भी केमिकल की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी | जिसका फायदा इस कंपनी को भी देखने को मिलेगा कंपनी समय के हिसाब से और बाजार की जरूरत के हिसाब से केमिकल का उत्पादन कर रही है | 2030 तक भारत की इकोनामी को देखते हुए कंपनी बेहतर मुनाफा दे सकती है| कंपनी को समय-समय पर नए ऑर्डर भी मिल रहे हैं | और पिछले कुछ सालों से कंपनी की सेल्स ग्रोथ में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | जिसको देखते हुए कंपनी 2030 तक बहुत आगे जा सकती है |
केमिकल की बढ़ती मांग को देखते हुए और केमिकल के इस बिजनेस को देखकर 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹800 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद में 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹880 तक ट्रेड कर सकता है |
भविष्य की नजर में Manali Petrochemicals Ltd
भविष्य के हिसाब से यह एक बढ़िया कंपनी है | इस सेक्टर की डिमांड भविष्य में हमेशा बनी रहेगी थोड़ा-थोड़ा करके लंबे समय के लिए किया गया निवेश में फायदेमंद साबित हो सकता है|
Manali Petrochemicals Ltd में रिस्क |
यह एक स्मॉल कैप केमिकल सेक्टर की कंपनी है | जिसके कारण इसमें रिश्तों की भी ज्यादा बना रहता है | क्योंकि छोटी कंपनियों में उतार चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है | हालांकि पिछले कुछ वर्षों से कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है |
Manali Petrochemicals fundamental analysis
कंपनी के फंडामेंटल अच्छे नजर आ रहे हैं पिछले कुछ सालों से कंपनी के मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | और यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है कंपनी का PE 4.4 है | कंपनी का नेट प्रॉफिट इस क्वार्टर में 400 करोड़ है |NOTE- Manali Petro Share Price Target 2022,2023,2025,2030 का कुछ अनुमान लगाना संभव है | sharepricedekho.com अनुमानित डाटा देता है | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें |
Vishwaraj Sugar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin