Laxmi Organics Chemical Sector में सबसे तेजी से उभरती हुई कंपनी है इस कंपनी का IPO 2021 में लांच किया गया था तब इसके एक स्टॉक की कीमत ₹180 के आसपास थी लेकिन अब यह कई गुना बढ़ चुका है। -(Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 ) Analysis
इस कंपनी ने Listing के मात्र 1 वर्ष के भीतर अपने इन्वेस्टर्स को 182% का जबरदस्त रिटर्न दिया है केमिकल सेक्टर में मार्केट लीडर होने की वजह से Investors की नजर इस कंपनी पर बनी हुई है।
अगर आप भी इस कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के बिजनेस के साथ-साथ भविष्य में कंपनी के शेयर टारगेट और ग्रोथ के बारे में भी आइडिया होना चाहिए।
Laxmi Organics कंपनी के संबंध में हम आपको सभी तरह की जानकारी Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट के साथ देंगे।
उससे पहले हम कंपनी के Overview पर नजर डालते हैं।
Table of Contents
Laxmi Organics Share Price Targets Overview
Laxmi Organics केमिकल सेक्टर से जुड़ी हुई सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है इसे वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था।
यह कंपनी एथिल एसीटेट, एसिटिक एसिड से बने उत्पादों का निर्माण करती है केमिकल उत्पादों को देश के बाहर Export करने वाली यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स कंपनी के उत्पादों की मांग Pharmaceutical, Agrochemical, Paints, Coating, Flavour And Fragrance, Printing Etc. जैसे सेक्टरों में लगातार बढ़ती जा रही है।
इस समय यह कंपनी केवल 2 Manufacturing Plant होल्ड करती है जल्द ही यह YPL कम्पनी को अधिग्रहित करने वाली है।
इससे कंपनी की केमिकल इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी भी बढ़ेगी और साथ ही साथ बिजनेस में भी उछाल देखने को मिलेगा।
7 अक्टूबर 2022 को लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स कंपनी का स्टॉक ₹344.90 पर बंद हुआ इसके स्टॉक में 7 अक्टूबर को ₹0.80 की कमी के साथ 0.23% की गिरावट देखी गई है।
Laxmi Organics Share Price Target 2022
कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने निवेशकों को बहुत ही जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं केमिकल सेक्टर में कंपनी की डिमांड काफी ज्यादा है जिसके चलते कंपनी के Revenue और Profit में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है।
कंपनी विशेष रूप से तीन भागों Acetyl Intermediates, Speciality और Fluorospeciality में बिजनेस करती है इस तरह के केमिकल को बहुत ही कम कंपनी बनाती है इसका पूरा फायदा Laxmi Organics को मिलेगा।
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में जितने अच्छे रिजल्ट दिए हैं उन्हें देखते हुए निवेशक इसमें निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।
2022 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹348 और दूसरा शेयर टारगेट ₹352 पर Hold कर सकते है।
Laxmi Organics Share Price Target 2023
यह कंपनी केमिकल इंडस्ट्री में नए नए तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए दूसरी अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करती जा रही है।
इससे कंपनी का प्रोडक्शन आपको आने वाले समय में काफी तेजी से वृद्धि करता नजर आएगा साथ ही कंपनी का बिजनेस भी बढ़ेगा।
कंपनी का मानना है कि भविष्य में Production बढ़ने के साथ कंपनी के New Products के Profit Margin में भी इजाफा होगा।
इससे कंपनी के मुनाफे में वृद्धि होगी और आने वाले समय में कंपनी आपके सामने बेहतर रिजल्ट पेश कर सकती है।
Company के अच्छे रिजल्ट के चलते आपको इसके शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिल सकती है 2023 तक आपके सामने Laxmi Organics के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹362 और ₹368 के आसपास दिखाई दे सकते हैं।
Laxmi Organics Share Price Target 2025
Laxmi Organics कंपनी दुनिया की 30 से भी ज्यादा देशों में अपना बिजनेस करती है कंपनी को इसकी कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा बाहर के देशों से ही प्राप्त होता है।
कंपनी भारत में केमिकल इंडस्ट्री से जुड़े जो भी उत्पाद बनाती है उन्हें सबसे ज्यादा विदेश में Export करते हैं। कंपनी के पास बहुत बड़े बड़े विदेशी क्लाइंट हैं जिन्हें कंपनी अपने उत्पाद Provide कराती है।
कंपनी के मैनेजमेंट की कोशिश है कि आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी इसी तरह के विदेशी Clients की संख्या में इजाफा करें ताकि कंपनी का मुनाफा बढ़ सके।
अगर कंपनी यह कर सकने में सफल होती है तो 2025 तक आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹390 और ₹420 पर होल्ड कर सकते हैं।
Laxmi Organics Share Price Target 2030
प्रत्येक सेक्टर में हर कंपनी के पास कुछ ऐसे Product होते हैं जिनका उत्पादन वह स्वय करती है। Laxmi Organics कंपनी के पास ऐसे बहुत सारे उत्पाद हैं जिन का उत्पादन बहुत ही कम कंपनियों के द्वारा किया जाता है।
इस तरीके से यह कंपनी उस तरह के प्रोडक्ट बनाती है तो इसे मार्केट लीडर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है इस तरीके से कंपनी में ज्यादा से ज्यादा मार्केट पर कब्जा जमाने की संभावनाएं नजर आते हैं।
Chemical Industry में Laxmi Organics के साथ कोई अन्य Competitor Company ना होने की वजह से कंपनी को Profit Margin भी काफी अच्छा मिलता है।
इन सभी चीजों का अध्ययन करने से पता चलता है कि कंपनी अपने बिजनेस से लंबे समय तक कमाई करने में सक्षम है।
अगर कंपनी का मैनेजमेंट इसी तरह से अपने बिजनेस को बढ़ाने पर काम करता रहेगा तो 2030 तक आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹600 और दूसरा शेयर टारगेट ₹650 के आसपास ट्रेंड करता देख सकते हैं।
MUST READ- Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030
Laxmi Organics Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹348 | ₹352 |
2023 | ₹362 | ₹368 |
2025 | ₹390 | ₹420 |
2030 | ₹600 | ₹650 |
भविष्य को देखते हुए Laxmi Organics Share Price Targets
Future की नजर से लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का बिजनेस काफी अच्छा नजर आता है वैसे तो केमिकल सेक्टर में बहुत सारी अन्य कंपनी मौजूद है लेकिन जिस तरह के Products Laxmi Organics बनाती है उसमें प्रतियोगिता ना के बराबर है।
भारत में मौजूद यह कंपनी विदेश में सबसे अधिक केमिकल सेक्टर से जुड़े उत्पाद Export करती है Laxmi Organics एक ऐसी कंपनी है जो भारत के साथ-साथ विदेशी मार्केट में भी कब्जा जमाए हुए हैं।
आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस, मुनाफा, सेल्स और शेयर बाजार प्रदर्शन काफी तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना दिखाई देती है।
Laxmi Organics में Risk Factors
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स में हाल ही में अपने बिजनेस को काफी अच्छी तरीके से संभाला है अपने निवेशकों को अच्छे Results भी दिए है कंपनी के Share Price में कम समय में काफी तेजी देखने को मिली है।
लेकिन अगर आप कंपनी का पिछला रिकॉर्ड देखते हैं तो कंपनी का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं दिखाई देता अगर कंपनी अपने वर्तमान प्रदर्शन को भविष्य में संभालने में नाकामयाब होती है।
तो आप कंपनी के शेयर में तेजी से गिरावट देख सकते हैं अगर कंपनी को अपने Share को इसी Valuation के साथ Trend करना है तो इसे अच्छे Results देने होंगे।
हमारी सुझाव
वैसे तो हमारी टीम ने रिसर्च करने के बाद इस कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़े आपके सामने पेश किए हैं आप इन से आइडिया लेकर Laxmi Organics Company में Investment करने के बारे में सोच सकते हैं।
लेकिन अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो आप अपने Financial Adviser की मदद ले सकते है आप चाहे तो खुद कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों पर रिसर्च कर सकते हैं।
MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040
MUST READ- Gtl Infra Share Price Target 2022,2023,2025,2030,2040
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin