नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Infibeam Avenues Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में क्या कंपनी भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकती है| क्या इसमें इस समय निवेश करना सही रहेगा | क्या फ्यूचर में यह कंपनी मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है | क्या इसमें निवेश करना रिस्की है| इस पोस्ट में हम कंपनी के fundamental विस्तार से जानेंगे |
यह एक आईटी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी है | कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5620 करोड रुपए है| अपनी का मुख्य बिजनेस software development services, maintenance, web development, payment gateway services, e-commerce and other ancillary services से जुड़ा हुआ है| कंपनी का हेड क्वार्टर गांधीनगर गुजरात में है | इसके अलावा कंपनी के मुंबई दिल्ली बेंगलुरु यूएई और यूएसए में भी ऑफिस है| कंपनी का मुख्य फोकस डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन में विस्तार करना है |
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस डेवलपमेंट वेब डेवलपमेंट और डिजिटल पेमेंट गेटवे से संबंधित सेवाएं देती है| जिसकी भविष्य में डिमांड हमेशा बनी रहेगी और फ्यूचर में लगातार ग्रोथ देखने की संभावना है |इसकी बीयर कंपनियों के देखे तो आईटी सेक्टर में कई कंपनियों ने पिछले कई सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं | लंबे समय के लिए इस कंपनी में किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है |
कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो भविष्य में कंपनी के बिजनेस की लगातार बढ़ने की पूरी संभावना है | क्योंकि आने वाले समय सारा डिजिटल होने वाला है | आज भारतीय इकोनॉमी को देखे तो हर क्षेत्र में डिजिटल की डिमांड बढ़ रही है | और भारत सरकार भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है | कंपनी क्षेत्र में लगातार में प्रोजेक्ट कर रही है और कंपनी का बिजनेस विदेशों में भी लगातार बढ़ रहा है | जिसको देखते हुए कंपनी में लगातार क्रोध की संभावना बनी हुई है |
Table of Contents
Infibeam Avenues Share Price Target 2023
आज के टाइम में हर बिजनेस ऑनलाइन और डिजिटल हो रहा है जिसको देखते हुए कंपनी के सर्विस और बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी पिछले कुछ सालों में आईटी सेक्टर में भारी बढ़ोतरी देखी गई है| यह एक सर्विस सेंटर से संबंधित बिजनेस होने के कारण कंपनियों को प्रोडक्ट पर लागत बहुत कम आती है | जिसके कारण कंपनी को मुनाफा अधिक देखने को मिलता है| आईटी सेक्टर की कई कंपनियों ने बेहतर रिटर्न दिए और निवेशकों को मालामाल किया है 2023 में कंपनी के फंडामेंटल अगर ठीक रहते हैं और कंपनी बेहतर प्रदर्शन करती है | तो 2023 में कंपनी में अच्छा प्रॉफिट देखा जा सकता है|
कंपनी की सेल्स ग्रोथ को देखते हुए Infibeam Avenues Share Price Target 2023 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹17 तक तक देखा जा सकता है इसके बाद 2023 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹20 तक देखा जा सकता है | स्मॉल कंपनी होने के कारण इसमें उतार-चढ़ाव भी ज्यादा देखने को मिलता है|
Vishwaraj Sugar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Infibeam Avenues Share Price Target 2025
महामारी के बाद सॉफ्टवेयर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी रही है| इसको देखते हुए कंपनी को नई प्रोजेक्ट भी मिल रहे हैं| 2025 में भी कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है| क्योंकि कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी ध्यान दे रही है|
भविष्य की डिमांड को देखते हुए Infibeam Avenues Share Price Target 2025 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹23 तक जाने की संभावना है उसके बाद 2025 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹28 तक जाने की संभावना है |
Infibeam Avenues Share Price Target 2030
आने वाले समय में सॉफ्टवेयर और इंटरनेट टेक्नोलॉजी की डिमांड हमेशा बढ़ती रहेगी जिससे कंपनी को भी लगातार फायदा मिलेगा और कंपनी का रेवेन्यू भारत और विदेशों से भी आता है |आने वाले समय में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री और सॉफ्टवेयर सर्विसेज बहुत तेजी से बढ़ने वाली हैं | जिसको देखते हुए 2030 तक काम करें बेहतर रिटर्न देने में सक्षम है|
टेक्नोलॉजी बिजनेस को देखते हुए Infibeam Avenues Share Price Target 2030 कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹110 तक देखे जाने की संभावना है उसके बाद 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹130 तक जा सकता है| हालांकि यह मार्केट की स्थिति पर भी डिपेंड करता है| लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है |
स्मॉल कैप कंपनी होने के कारण यह बहुत रिस्की स्टॉक है| यह एक पूरा अनुमान लगाया गया है आने वाले समय में कंपनी कैसा प्रदर्शन करेगी है उसके क्वार्टरली रिजल्ट और फंडामेंटल पर निर्भर करता है| इसलिए निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें|
Infibeam Share fundamental analysis
कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो ROCE और ROE बहुत कम है| कंपनी ऑलमोस्ट डेट फ्री है| और कंपनी का PE 62 है |कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग भी काफी कम है|कंपनी के सेल्स भी हर साल बढ़ रही है| और और नजर डालें तो कंपनी के फंडामेंटल एवरेज हैं|
Infibeam Share मैं रिस्क |
यह एक आईटी सेक्टर की छोटी कंपनी होने के कारण इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा है
क्या भविष्य में Infibeam Share multibagger बन सकता है ?
हां भविष्य में यह कंपनी multibagger बन सकती है| लेकिन यह लंबे समय में ही पॉसिबल हो सकता है|
NOTE– यह एक Infibeam Share Price Target 2022,2023,2025,2030 का अनुमानित डाटा है| तकनीकी विश्लेषण से आने वाले समय में Infibeam Avenues शेयर प्राइस टारगेट प्राइस क्या रहेगा इसका कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है | इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करें |SHAREPRICEDEKHO.COM एक अनुमानित डाटा देता है निवेश करने से पहले एक बार खुद की analysis कर ले या अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें | हम सिर्फ आपको एक अनुमानित डाटा बता रहे हैं |
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin