Iex Share Price Target 2022,2023,2025,2030,2040 in Hindi

5/5 - (1 vote)

नमस्कार आज हम आर्टिकल Iex Share Price Target 2022,2023,2025,2026,2030,2040 के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या भविष्य के हिसाब से एनर्जी सेक्टर का यह शेयर सही रहेगा ? क्या लंबे समय के लिए इस में किया गया निवेश फायदेमंद हो सकता है ? क्या इस समय इस में निवेश करना सही रहेगा ? इन सभी सवालों का जवाब और इसके फंडामेंटल के बारे में आज है इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे |

यह इंडिया की पहली डिजिटल मोनोपोली कंपनी है | यह एक 16000 करोड के मिडकैप साइज की कंपनी है | कंपनी मुख्य रूप से पावर ट्रेडिंग और कंसलटेंसी बिजनेस से जुड़ी हुई है| इसका डिजिटल बिजनेस होने के कारण और पावर सेक्टर में इलेक्ट्रिसिटी खरीद करो उसके लिए इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म प्रदान करती है | कंपनी के के बिजनेस को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी अपने सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है |

Iex Share Price Target 2022

इस कंपनी में बहुत ही कम समय में अपने निवेशकों को बहुत अच्छा मुनाफा दिया है | बहुत सारी कंपनियों में अच्छी न्यूज़ होने के कारण कंपनी के शेयर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | कंपनी के बिजनेस की बात की जाए तो इस सेक्टर में एकाधिकार है | पावर एक्सचेंज और पावर ट्रेड में IEX ही अपना बिजनेस चलाती है |

कंपनी के इस बिज़नेस में मनोबल होने के कारण भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है | कंपनी में एफआईआई और DII लगातार अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं | 

कंपनी के बढ़ते हुए बिजनेस को देखते हुए Iex Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला टारगेट ₹200 और उसके बाद में 2022 में दूसरा टारगेट ₹220 तक जा सकता है |

Iex Share Price Target 2023

पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो पावर सेक्टर की डिमांड लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है | ऑफ एनर्जी सेक्टर का मार्केट भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है | कंपनी में पावर और इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग की मांग हमेशा बढ़ती हुई नजर आ रही है  | जिसको देखते हुए भविष्य में कंपनी के शेयरों में उछाल देखने की संभावना नजर आ रही है |

 एनर्जी सेक्टर में बढ़ती हुई डिमांड से कंपनी में एनर्जी ट्रेडिंग लगातार बढ़ रही है|  जिसका फायदा कंपनी को देखने को मिल सकता है | पावर ट्रेडिंग सेंटर में  कंपनी की मोनोपोली है जिसके कारण आने वाले समय में अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी  में प्रॉफिट देखा जा सकता है|

 कंपनी के बेहतरीन बिजनेस मॉडल को देखते हुए Iex Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला टारगेट ₹300 से लेकर ₹340 तक ट्रेड करने की संभावना नजर आ रही है|

Iex Share Price Target 2025

कंपनी के प्लेटफार्म पर पावर ट्रेडिंग के साथ ही कंपनी की ब्रोकरेज भी लगातार बढ़ सकती है | आने वाले समय में पावर डिमांड को देखते हुए कंपनी के साथ ट्रेडिंग भी लगातार बढ़ सकती है| इसका फायदा कंपनी को देखने को मिल सकता है |

कंपनी अपने  प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक प्रोसेस से अपने ग्राहकों  को बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है | जिसकी वजह से कस्टमर iex प्लेटफार्म से लगातार जुड़ते नजर आ रहे हैं |

समय-समय पर अपने बिजनेस को अपडेट करने और नई टेक्नोलॉजी को ग्रहण करने से कंपनी के शेयरों में 2025 तक तेजी देखने की संभावना नजर आ रही है | Iex Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला टारगेट ₹520 से लेकर ₹600 तक देखे जाने की संभावना नजर आ रही है |

Iex Share Price Target 2030

कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रही है भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड जैसे-जैसे  बढ़ेगी वैसे कंपनी में मुनाफा देखा जा सकता हैपावर खरीद विरोध के लिए एकमात्र ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होने के कारण 2030 तक कंपनी अपने मार्केट को लगातार बढ़ा सकती है | 

मोनोपोली बिजनेस होने के कारण भविष्य में कंपनी के साथ ट्रेडिंग को देखते हुए बेहतर मुनाफे की संभावना नजर आ रही है अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पावर की डिमांड भी बढ़ेगी जिसका फायदा कंपनी को देखने को मिल सकता है 

कंपनी के लंबे समय के बिजनेस को देखते हुए Iex Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट पंद्रह ₹1500 से लेकर ₹1800 तक जाने की संभावना नजर आ रही है |

भविष्य के नजर में IEX SHARE

भविष्य के हिसाब से देखें तो मोनोपोली बिजनेस होने के कारण कंपनी में बेहतर मुनाफे की संभावना नजर आ रही है| भारत में आने वाले समय में पावर के निर्माण जैसे जैसे पड़ेगी वैसे कंपनी को भी अच्छा फायदा देखने को मिल सकता है | पावर डिजिटल में कंपनी एक मात्र स्थान बनाए हुए हैं | जिसका आने वाले समय में और भी विस्तार होगा भारत का बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होने के कारण भविष्य में यह कंपनी मल्टीबैगर साबित हो सकती है |

 IEX Fundamental Analysis

कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो फिलहाल कंपनी के रिजल्ट बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं | सेल्स हर साल लगातार बढ़ रही है | और प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है | कंपनी का PE 54 है और कंपनी कर्ज मुक्त है | कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए भविष्य में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | और अपने निवेशकों को मालामाल कर सकती है |

IEX  में निवेश करना कब सही रहेगा |

इस  कंपनी में थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना चाहिए | और लंबे समय के लिए निवेश करना इसमें फायदेमंद हो सकता है |निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें| और अपनी खुद की भी रिसर्च करें| sharepricedekho.com  एक अनुमानित डाटा देता है | जो कि कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है |

Indian Infotech Share Price Target in Hindi 2022 , 2023, 2025

Moschip Share Price Target 2022, 2025, 2030

x