नमस्कार आज हम इस पोस्ट में Gujarat Gas Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा ? क्या यह कंपनी भविष्य में मल्टीबैगर साबित हो सकती है? क्या लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद हो सकता है? इस पोस्ट में आज हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे |
यह एक 36 हजार करोड़ की मिडकैप कंपनी है | मुख्य बिजनेस गैस डिस्ट्रीब्यूशन और मैन्युफैक्चरिंग करना है | गुजरात गैस लिमिटेड GGL बिक्री की मात्रा के मामले में भारत की सबसे बड़ी शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन CGD कंपनी है| कंपनी के पास 27 सीजीडी लाइसेंस 6 राज्यों के 43 जिलों और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब राज्यों के 1 केंद्र शासित प्रदेश और देश में फैले हुए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली मैं भी कंपनी की शाखाएं हैं |
गुजरात गैस लिमिटेड 16.50 लाख से भीअधिक परिवारों, 13,500 से अधिक वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों, 655 CNG स्टेशनों, 4,400 औद्योगिक इकाइयों के करीब और 33,500 किलोमीटर से अधिक नेचुरल गैस पाइपलाइन नेटवर्क के साथ विस्तार और संचालन के पैमाने के मामले में CGD उद्योग में नेतृत्व की स्थिति में सक्षम है | कंपनी कुल गैस मात्रा 12.40 MMSDMD के करीब प्रवाहित और विस्तरण करती है।
Gujarat Gas Share Price Target 2022
Gujarat Gas के बिजनेस पर नजर डालें तो प्राकृतिक केस के विस्तार में आगे बढ़ने की तरफ हर संभव प्रयास कर रही है | कंपनी अपने उत्पादन और इकाइयों का लगातार विस्तार कर रही है । प्राकृतिक गैस और सीएनजी गैस की डिमांड भविष्य में हमेशा बनी रहेगी । क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में इसका मुख्य प्रभाव है । आज हर घर में और रसोई में सीएनजी की जरूरत रहती है । इसके अलावा वाहनों में भी सीएनजी का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है । जिसके कारण कंपनी के बिजनेस में बहुत बढ़ोतरी की संभावना नजर आ रही है ।
कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Gujarat Gas Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹600 तक देखा जा सकता है |उसके बाद में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹640 तक जाने की संभावना है|
Gujarat Gas Share Price Target 2023
कंपनी पीएनजी और सीएनजी गैस उत्पादन और निस्तारण में लगातार हर साल आगे बढ़ रही है | कंपनी हर साल अपनी सेल्स ग्रोथ भी बढ़ा रही है | और अपने ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा कर रही है | कंपनी के बिजनेस को देखे तो आने वाले सालों में कंपनी देश के हर क्षेत्र में और अलग अलग राज्य में अपने बिजनेस को बढ़ा रही है | गैस की जरूरत और मांग को देखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ा रही है | आने वाले कई सालों में कंपनी उत्पादन को कई गुना बढ़ा सकती है | जिससे कंपनी के ग्राहकों और शेयरधारकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है |
कंपनी के गैस डिसटीब्यूशन बिजनेस को देखते हुए Gujarat Gas Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹700 तक देखा जा सकता है | उसके बाद में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹750 तक जाने की संभावना नजर आ रही है |
Gujarat Gas Share Price Target 2025
पीएनजी एक प्राकृतिक गैस है कंपनी इस गैस का वितरण पाइप लाइन के द्वारा शहरी क्षेत्र में कर रही है | और घरेलू औद्योगिक वाणिज्यिक ग्राहकों की प्राकृतिक गैस की मांग पूरा कर रही है | प्राकृतिक गैस का मुख्य रूप से उपयोग खाना बनाने और अन्य घरेलू उपयोग में किया जाता है | कंपनी अपने ग्राहकों का हर साल विस्तार कर रही है | और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है | आने वाले समय में कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ती रहेगी क्योंकि गैस एक हर घर और हर वाणिज्य क्षेत्र का मुख्य जरूरत है | जिसको देखते हुए आने वाले समय में कंपनी के SHARE में बढ़ोतरी देखने की संभावना नजर आ रही है |
कंपनी के बिजनेस की भर्ती की डिमांड को देखते हुए Gujarat Gas Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹950 तक देखे जाने की संभावना है |उसके बाद में 2025 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹1020 तक देखे जाने की संभावना है|
Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi
Gujarat Gas Share Price Target 2030
आज के दिन घरेलू गैस हर घर की जरूरत बन गया है | कंपनी अपने ग्राहकों की हर जरूरत और बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम है और अपने बिजनेस को लगातार बढ़ रही है इसके अलावा सीएनजी का उपयोग वाहनों में भी लगातार बढ़ रहा है | आने वाले समय में इसकी भी डिमांड हमेशा बनी रहेगी क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में यह एक जरूरी साधन है | जिसको देखते हुए भविष्य में गैस के डिमांड काफी हद तक बढ़ने वाली है | इससे कंपनी के ग्राहकों और निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है |
कंपनी के सीएनजी और पीएनजी बिजनेस की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए Gujarat Gas Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹2000 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद में 2030 से दूसरा प्राइस टारगेट ₹2300 तक जाने की संभावना है |
Gujarat Gas Share में रिस्क |
गुजरात गैस एक मिड कैप कंपनी है | इसका टोटल मार्केट के 36000 करोड का है | कंपनी पर फिलहाल कोई कर्जा नहीं है | हालांकि 1 मिनट के कंपनी होने के कारण थोड़ा रिस्क तो इसमें बना रहता है | लेकिन गैस की जरूरत को देखते हुए इसमें रिस्क थोड़ा कम हो जाता है | क्योंकि सीएनजी गैस को एक जरूरत की चीज माना गया है |
भविष्य की नजर में Gujarat Gas Share |
भविष्य की नजर में यह एक बहुत अच्छी कंपनी नजर आ रही है | मेरी नजर में इस में लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है | कंपनी अपने लगातार बिजनेस को बढ़ा रही है | जिसके कारण यह भविष्य में मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है| जिससे अपने निवेशकों को मालामाल कर सकती है |
क्या गुजरात गैस में निवेश करना सही रहेगा |
हां इस कंपनी में निवेश फायदेमंद हो सकता है | मेरे हिसाब से इसमें थोड़ा थोड़ा करके लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए | एक बार में सारा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए |NOTE- Gujarat Gas Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है | sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें |
Gujarat Gas के सीईओ कौन है?
गुजरात गैस के वर्तमान सीईओ श्री पंकज कुमार है|
Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030
As an experienced financial expert, I believe that the key to success in the stock market is a combination of knowledge, discipline, and patience. Understanding market trends, keeping a level head during market volatility, and having a well-diversified portfolio are crucial for long-term success.