नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030 के बारे में कंपनी का भविष्य कैसा रहने वाला है क्या कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए क्या लंबे समय के लिए कंपनी में इन्वेस्ट करना सही रहेगा क्या कंपनी डिविडेंड देती है | क्या भविष्य में Chemcon Speciality Chemicals multibagger stocks बन सकता और कंपनी का बिजनेस कैसा रहेगा |
आज हम कंपनी के भविष्य के अवसरों के बारे में पता लगाएंगे कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकती है आइए कंपनी विस्तार से विश्लेषण करते हैं
Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi
Table of Contents
About Chemcon Speciality Chemicals
कंपनी अक्टूबर 2020 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी| कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी कंपनी का मार्केट कैप 1110 करोड रुपए का है| कंपनी एक आईएसओ सर्टिफाइड कंपनी है | Chemcon Speciality Chemicals Shareकंपनी Speciality Chemicals सेक्टर में मैन्युफैक्चर करती है| जो कि मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और inorganic bromides मैं मुख्य रूप से काम में लिए जाते हैं | कंपनी भारत में HMDS का एकमात्र निर्माता है और दुनिया में एचएमडीएस के तीसरे सबसे बड़े निर्माता है|
इसके अलावा कंपनीZinc Bromide और Calcium Bromide के भारत में एकमात्र निर्माता है| जो कि एक मोनोपोली क्रिएट करता है| कंपनी मुख्य रूप से oilfield chemicals,pharmaceutical chemicals,silanes, contract manufacturing बिजनेस में जुड़ी हुई है| कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से अपना बिजनेस बढ़ा रही है जो कि कंपनी के भविष्य के लिए बहुत बढ़िया है|
Chemcon Share Price Target 2022
केमिकल सेक्टर में डिमांड हमेशा बनी रहेगी भविष्य में भी इसकी डिमांड बनी रहेगी कंपनी के बिजनेस और फ्यूचर विजन को देखते हुए कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ोतरी कर रही है | कंपनी का बिजनेस अगर बढ़ता है तो कंपनी के स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखी जा सकती है|
फिलहाल मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है|कंपनी की लिस्टिंग के बाद लगातार गिरावट जारी है | Chemcon Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला टारगेट ₹350 तक रह सकता है| 2022 में कंपनी का दूसरा टारगेट ₹390 तक देखे जाने की संभावना है हालांकि यह एक स्मॉल कैप केमिकल सेक्टर की कंपनी है | इसके कारण इसमें रिस्क बना रहेगा |
Aarti Industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030
Chemcon Share Price Target 2023
कंपनी का बिजनेस स्पेशलिस्ट केमिकल का होने के कारण फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में इस केमिकल की डिमांड हमेशा बनी रहेगी |और कंपनी का बिजनेस अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी है| कंपनी का नेट सेल्स और प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है| जिसका फायदा निवेशकों को देखने को मिलेगा | केमिकल सेक्टर की कंपनियों ने पिछले कई वर्षों में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है और मल्टीबैगर कंपनी बन चुकी हैं |
कंपनी के बिजनेस और प्रोडक्ट की विस्तार श्रंखला को देखते हुए कंपनी में काफी पोटेंशियल नजर आता है|
जिसे कंपनी की प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी जा सकती है| अगर इकौना में बेहतर रहती है और मार्केट सही प्रोफॉर्म करता है तो Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2023 में पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक जा सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट ₹430 तक देखा जाने संभावना है|
Solara Active Pharma Sciences Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Chemcon Share Price Target 2025
महामारी के बाद केमिकल सेक्टर में भारत का एक्सपोर्ट काफी बड़ा है| इसमें पहले चाइना का दबदबा था महामारी के बाद चाइना का दबदबा कम हुआ है |और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भारतीय केमिकल कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने लगे हैं और इसमें कंपनियों को बड़ा मुनाफा हो रहा है |इसको देखते हुए कंपनी में भविष्य में अच्छे रिजल्ट आने की संभावना है | कंपनी कई प्रोडक्ट की एकमात्र निर्माता होने के कारण कंपनी का प्रॉफिट बरकरार रहने की संभावना है | जिसको देखते हुए 2025 तक कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है|
कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74 परसेंट है| और कंपनी ने पिछले 10 सालों में 54 परसेंट का सीएजीआर दिया है| जो कंपनी की मजबूती को दर्शाता है| कंपनी के बिजनेस मॉडल फॉर प्रोडक्ट को देखते हुए Chemcon Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹600 तक देखा जा सकता है |और दूसरा टारगेट ₹710 तक देखे जाने की संभावना है |हालांकि मिडकैप कंपनियों में उतार चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है| लेकिन लॉन्ग टर्म में यह फायदेमंद रहने की संभावना है|
lloyd steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Marksans Pharma Share Price Target 2022,2023,2025,2030
Chemcon Share Price Target 2030
कंपनी के पास Calcium Bromide Liquid,Calcium Bromide Powder, Sodium Bromide Solution,Zinc Bromide Solution जैसे प्रोडक्ट की विशाल श्रंखला है| कंपनी का 50 परसेंट प्रोडक्ट ट्रेंनिंग एचएमडीसी से आता है| जोकि फार्मा सेक्टर का मूल प्रोडक्ट है और जिनकी डिमांड मार्केट में हमेशा बने रहेंगे क्योंकि फार्मास्यूटिकल सेक्टर में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है| इसको देखते हुए कंपनी 2030 तक बेहतर रिटर्न दे सकती है|
कंपनी के बेहतर प्रोडक्ट को देखते हुए 2030 तक कंपनी बेहतर परिणाम दे सकती है| कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए Chemcon Share Price Target 2030 मैं कंपनी का पहला टारगेट 12 सो रुपए तक देखा जा सकता है | अगर कंपनी स्टॉक स्प्लिट नहीं करती है| तो 2030 में दूसरा टारगेट 15 सो रुपए तक देखा जा सकता है हालांकि स्पेशलिटी केमिकल सेक्टर में रिस्क हमेशा बना रहता है | लंबे समय में किया गया निवेश इसमें फायदेमंद रह सकता है|
भविष्य के नजर से Chemcon Share Price
पिछले साल उम्र के रिटर्न को देखते हुए भविष्य में भी इसमें बेहतर परिणाम देखने की उम्मीद की जा सकती है| कंपनी के फंडामेंटल को देखे तो ROCE और ROE बेहतर ट्रेन में दिखाई दे रहे हैं| कंपनी के प्रोडक्ट को देखते हुए | लंबे समय के लिए किया गया निवेश इस शहर में बेहतर रिटर्न दे सकता है
Chemcon Speciality Chemicals financial analysis
कंपनी की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ऑलमोस्ट डेट फ्री है और पर मोटर के पास भी ज्यादा होल्डिंग है कंपनी का प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है कंपनी कई प्रोडक्ट में मोनोपोली क्रिएट करती है | EPS,ROCE और ROE बेहतर ट्रेन करते नजर आ रहे हैं| कंपनी ने पिछले 5 सालों में 76 परसेंट का सीएजीआर दिया है जो कि एक रिकॉर्ड है फाइनेंस शेयर ट्रेंड को देखे तो कंपनी बहुत मजबूत नजर आ रही है |
मेरी राय |
मेरी राय में यह एक स्मॉल के प कंपनी है | जिसने बेहतर ग्रोथ की संभावना देखी जा सकती है| भविष्य में यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है| मेरे हिसाब से थोड़ी मात्रा में आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी को होना चाहिए और लंबे समय के लिए यह कंपनी फायदेमंद रह सकता है |
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin