दोस्तों आज हम जानेंगे CG Power Share Price Target 2022,2023,2025,2030
के बारे में क्या इस समय इसमें निवेश करना सही रहेगा क्या भविष्य में यह कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है | क्या यह फीचर में MULTIBAGGER कंपनी बन सकती है | आज हम इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे |
कंपनी का टोटल मार्केट कैप 26000 करोड रुपए और यह एक मिड कैप कंपनी है कंपनी का मुख्य बिजनेस हेवी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का निर्माण करना है |कंपनी ट्रांसफार्मर निर्माण में विश्व में टॉप 10 कंपनी में से एक है कंपनी मुख्य रूप से बिजली और वितरण ट्रांसफार्मर और रिएक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला का डिजाइन और निर्माण करती है
कंपनी ट्रांसफॉर्मर में 25 केवीए से 1500 एमवीए, और 11 केवी से 765 केवी वर्ग, और 10 एमवीएआर से 990 एमवीएआर, और 33 केवी से 765 केवी वर्ग तक के पावर ट्रांसफॉर्मर की विशाल रेंज का निर्माण करती है|कंपनी के सभी उत्पाद आईईसी, एएनएसआई, आईएस, बीएस और अन्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। जो कि हर इंडस्ट्री के लिए बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में जरूरी उपकरण बन गए हैं| कंपनी के प्रोडक्ट की विशाल रेंज को देखते हुए भविष्य में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है|
Table of Contents
CG Power Share Price Target 2022
कंपनी के उत्पादों का मुख्य रूप से उपयोग बिजली उपयोगिताओं, प्रक्रिया उद्योगों, रेलवे, खानों, बिजली बोर्डों, औद्योगिक उपयोगकर्ताओं आदि जैसे उद्योगों में किया जाता है। इसके अलावा कंपनी वैश्विक स्तर पर भी अपने उत्पादन का निर्यात करती है | जिससे कंपनी को ज्यादातर रेवेन्यू मिलता है | जिसको देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी के बिजनेस और सेल्स ग्रोथ को देखते हुए CG Power Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹195 तक देखा जा सकता है | उसके बाद में 2022 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹210 तक जाने की संभावना है|
CG Power Share Price Target 2023
कंपनी के भारी बिजली उपकरणों के निर्माण के बिजनेस को देखते हुए 2023 में कंपनी अपने बिजनेस को और आगे ले जा सकती है |और भविष्य में हर इंडस्ट्री में इस कंपनी के उत्पादों की जरूरत बनी रहती है | और ट्रांसफार्मर निर्माण में कंपनी इंडिया में नंबर वन है | भविष्य में हर इंडस्ट्री में इसकी मांग बनी रहेगी जिसको देखते हुए 2023 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को देखते हुए CG Power Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹220 और उसके बाद में 2023 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹235 तक देखे जाने की संभावना है हालांकि यह मार्केट के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है
Infibeam Avenues Share Price Target 2022,2023,2025,2030
CG Power Share Price Target 2025
अगर हम कंपनी के उत्पादों पर नजर डालें तो कंपनी के पास Transformers & Reactors,Switchgear Products- MV / HV / EHV / UHV,Instrument Transformers -MV / HV / EHV / UHV,T & D Systems / Engineering Solutions,Protection, Control & Automation,Services for Power Systems, Transformer & Switchgear Components के विस्तार पूर्वक रेंज है जो कंपनी को बेहतर रिटर्न देती है | कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए कंपनी 2025 तक बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | और भारत की बढ़ती हुई कमी में कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है | जिसको देखते हुए कंपनी भविष्य में मल्टी बर्गर कंपनी साबित हो सकती है | कंपनी अपने उत्पादों में बेहतर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है |और समय के साथ अपनी टेक्नोलॉजी में परिवर्तन कर रही है | और नई टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है |
कंपनी के बिजनेस और कंपनी के उत्पादन को देखते हुए CG Power Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट साडे ₹350 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद 2025 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक देखे जाने की संभावना है |
CG Power Share Price Target 2030
कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है और भविष्य की टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपने प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है | जिससे कंपनी को बेहतर आर्डर मिल रहे हैं और कंपनी अपने उत्पादों का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी निर्यात कर रही है | भविष्य में इसके उपकरणों की डिमांड हमेशा बनी रहेगी क्योंकि ऊर्जा सेक्टर के बिना कोई भी इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ सकती है | उसको देखते हुए उर्जा की डिमांड हमेशा बनी रहती है | और उससे जुड़े हुए सभी तरह के उपकरण की मांग भी भविष्य में हमेशा बनी रहेगी जिस को देखते हुए 2030 तक कंपनी मल्टी बर्गर कंपनी साबित हो सकती है |
कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए और इसके उत्पादों की मांग को देखते हुए CG Power Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹800 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹840 तक जाने की संभावना है | हालांकि यह कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट और कंपनी के फंडामेंटल पर भी डिपेंड करता है | और हालांकि कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है | लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद हो सकता है |
CG Power Share Financial Analysis
कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो इस समय कंपनी के फंडामेंटल बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं पिछले कुछ सालों से कंपनी मैं सेल्स ग्रोथ नेगेटिव थी लेकिन महामारी के बाद सेल्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और प्रॉफिट ग्रोथ भी लगातार बढ़ रहा है पिछले 3 सालों का सीएजीआर 64% है| कंपनी का ROCE 8% और ROE 10% है|
CG Power Share में रिस्क |
यह एक स्मॉल कैप कंपनी है | जिसको देखते हुए कंपनी में रिस्क हमेशा बना रहता है कंपनी में बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है जिसको देखते हुए कंपनी पर कर्जा भी है | जिसको देखते हुए रिश्ते हमेशा बना रहता है |
क्या CG Power भविष्य में MULTIBAGGER बन सकती है ?
हां कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी मल्टीबैगर साबित हो सकती है |कंपनी को मल्टीबैगर बनाने तक काफी समय भी लग सकता है| हालांकि लंबे समय के लिए इस कंपनी में किया गया निवेश फायदेमंद हो सकता है|
NOTE- CG Power Share Price Target 2022,2023,2025,2030के फंडामेंटल को देखते हुए कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है| sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है | इस कंपनी में निवेश करने से पहले एक बार अपनी वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें यह पोस्ट एक शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है |
lloyd steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin