नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Bel Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में | Bharat Electronics Limited एक भारत सरकार की नवरत्न PSU कंपनी है | कंपनी का मार्केट की 52 हजार करोड़ रुपए लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है | कंपनी की स्थापना 1954 में हुई थी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और Electronic Equipments मैन्युफैक्चरिंग मैं बड़ा मार्केट शेयर कवर करती है | कंपनी आर्मी नेवी और एयरफोर्स के लिए होमलैंड सिक्योरिटी सॉल्यूशन स्मार्ट सिटी की गोरमेंट सलूशन स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सेटेलाइट इंटीग्रेशन एनर्जी स्टोरेज मैं डायवर्सिफाइड बिजनेस करती है |
इसके अलावा कंपनी चार्जिंग स्टेशन, इन व्हीकल सोलर नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी रेलवे मेट्रो सलूशन एयरपोर्ट सलूशन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन टेलीकॉम, प्रोडक्ट पैसिव नाइट विजन डिवाइसेज एंड मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन मैं अपना मार्केट शेयर कवर करती है |
कंपनी का विजन रक्षा इलेक्ट्रॉनिक की और इलेक्ट्रॉनिक की गुणवत्ता प्रौद्योगिकी और नवीनता के द्वारा ग्राहक केंद्रित वैश्विक प्रतिद्वंदी कंपनी बनाने का हैकंपनी का मुख्य उद्देश्य निर्यात और स्वदेशी करण के द्वारा आत्म निर्भरता को बढ़ाना है|
Table of Contents
Bel Share Price Target 2022
कंपनी के बिजनेस और रक्षा सेक्टर में डायवर्सिफाइड बिजनेस को देखते हुए कंपनी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है कंपनी हर साल अपने टोटल रेवेन्यू का 7:50 परसेंट आरएंडी पर खर्च करती है जोकी कंपनी को बेहतर भविष्य देने में सक्षम है | कंपनी का 82% रेवेन्यू डिफेंस सेक्टर से आता है |
मोनोपोली बिजनेस को देखते हुए Bel Share Price Target 2022 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹105तक जा सकता है | इसके बाद 2022 में दूसरा टारगेट ₹110 तक देखा जाने की संभावना है |
Bel Share Price Target 2023
कंपनी का बिजनेस इंडियन डिफेंस सर्विस से जुड़ा हुआ है और भारत में हर साल रक्षा बजट है 30 परसेंट से भी ज्यादा बढ़ता है जिसको देखते हुए भारतीय सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के पास भविष्य में बेहतर रिटर्न की संभावनाएं दिखती हैं|
कंपनी हर साल अपने बिजनेस को बढ़ा रही है | जिसको देखते हुए Bel Share Price Target 2022 मैं ₹200 तक देखा जा सकता है | इसके बाद 2023 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹220 तक जाने की संभावना है हालांकि यह एक पीएसयू कंपनी है | जो बेहतर डिविडेंड देती है अब कंपनी हर साल अपना प्रॉफिट का ज्यादा हिस्सा डिविडेंड के रूप में बांट देती है जिससे इसके शेयर में ग्रोथ कम देखी जा सकती है |
Nalco Share Price Target 2022,2023,2025,2030 in Hindi
Bel Share Price Target 2025
कंपनी के डायवर्सिफाइड बिजनेस को देखते हुए कंपनी 2025 तक बेहतर बिजनेस कर सकती है | कंपनी का डिफेंसिव एरिया से भी 10 परसेंट रेवेन्यू जनरेट होता है | सरकार का कंपनी कि 51 परसेंट हिस्सेदारी है |
इसके अलावा कंपनी का बिजनेस इमोबिलिटी रेलवे की सुरक्षा और टेलीकॉम प्रसारण प्रणाली और सॉफ्टवेयर से संबंधित सेवाएं देना भी है | जो कि कंपनी को भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकता है |
Bel Share Price Target 2025 मैं ₹400 तक देखा जा सकता है | कंपनी के बिजनेस में हर साल बढ़ोतरी को देखते हुए 2025 में कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹430 तक देखे जाने की संभावना है |
Bel Share Price Target 2030
हालांकि इसकी बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी की संभावना है क्योंकि रक्षा क्षेत्र का बजट हर साल बढ़ता है और रक्षा क्षेत्र में हर साल नई टेक्नोलॉजी का विकास होता है | रक्षा की जरूरत देश की प्रथम प्राथमिकता होती है | जिसको देखते हुए कंपनी का भविष्य में बिजनेस लगातार बढ़ता रहेगा | और इसकी जरूरत हमेशा के लिए बनी रहेगी | जिसको देखने में कंपनी 2030 तक बेहतर रिटर्न बनाकर दे सकती है | और निवेशकों को मालामाल बना सकती है |
कंपनी की मोनोपोली बिजनेस को देखते हुए कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹600 तक देखे जाने की संभावना है और 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹680 तक देखा जा सकता है|
Bel Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹105 | ₹110 |
2023 | ₹200 | ₹220 |
2024 | ₹250 | ₹300 |
2025 | ₹400 | ₹430 |
2030 | ₹600 | ₹680 |
Also read- Vishwaraj Sugar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
भविष्य की नजर में Bel (Bharat Electronics Limited) Share Price
भविष्य को देखते हुए कंपनी के बिजनेस कि भविष्य में डिमांड हमेशा बनी रहेगी और रक्षा क्षेत्र की जरूरत हमेशा बनी रहती है और कंपनी रक्षा के सभी जरूरतों को पूरा करती है | जिसको देखते हुए भविष्य के हिसाब से कंपनी बहुत बढ़िया है | इसमें लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद हो सकता है|
Bel (Bharat Electronics Limited) financial analysis
फंडामेंटल पर नजर डालें तो कंपनी का ROCE और ROE बेहतर नजर आ रहे हैं | प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है और भारत सरकार की 51 परसेंट हिस्सेदारी है | कंपनी हर साल 1.86% डिविडेंड देती और कंपनी डेट फ्री है | हर तरफ नजर डालें तो कंपनी large कैप सेगमेंट में बेहतर नजर आती है |
क्या Bel (Bharat Electronics Limited) share मैं इन्वेस्ट करना सही रहेगा?
कंपनी के भविष्य को देखते हुए लंबे समय के लिए किया गया निवेश हमेशा फायदेमंद रहता है | हालांकि यह एक पीएसयू गवर्नमेंट कंपनी है | और कंपनी हर साल बेहतर डिविडेंड भी देती है | ओवरऑल नजर डालें तो मुझे यह एक सुरक्षित कंपनी लगती है और इसमें थोड़ा थोड़ा करके लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना सही साबित हो सकता है मेरी राय में इन्वेस्ट करने से पहले एक बार अपनी वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें | क्योंकि मार्केट में रिस्क तो हमेशा बना रहता है |
MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin