दोस्तों आज हम जानेंगे Aarti Industries Share Price Target 2022,2023,2025,2026 2030 के बारे में | कंपनी फार्मास्यूटिकल केमिकल मैन्युफैक्चर सेक्टर में प्रमुख रूप से इंडिया और ग्लोबली लीडिंग कंपनी है | कंपनी केमिकल में मुख्य रूप से pharmaceuticals, agrochemicals, polymers, additives, surfactants, pigments, dyes का व्यापक मैन्युफैक्चर करती है |
स्पेशलिटी केमिकल सेगमेंट में कंपनी तैयारी 83 परसेंट रेवेन्यू जेनरेट करती है जोकि व्यापक रूप से निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने में सक्षम है | फार्मास्यूटिकल सेक्टर में कंपनी 17 परसेंट रेवेन्यू जनरेट करती है | कंपनी बहुत से देशों में माल निर्यात करती है |
Aarti Industries नाइट्रो फ्लोरो एरोमेटिक्स की एकमात्र निर्माता और भारत में Phlyenediamines मैं श्रृंखला की एकमात्र निर्माता है। जो कि इस सेक्टर में मोनोपोली क्रिएट कर दी है | इसके अलावा कंपनी के प्रोडक्ट सल्फ्यूरिक एसिड डेरिवेटिव, कैल्शियम क्लोराइड ग्रेन्यूल्स, सिंगल सुपर फॉस्फेट, टॉलीन-आधारित डेरिवेटिव, फ्यूल एडिटिव्स और फ़ेथलेट्स की बड़ी मात्रा में रेंज है |
Aarti Industries कंपनी 35 हजार करोड़ के मार्केट के साथ मिड कैप की कंपनी है | फार्मा सेक्टर में कंपनी का एपीआई मैन्युफैक्चरिंग का 61 परसेंट हिस्सेदारी है |और एक्सथाइन डेरिवेटिव्स का रेवेन्यू 39% है | कंपनी भारतीय बाजार में कुल 60 परसेंट निर्वाण कंपनी द्वारा किया जाता है | और यूरोप अमेरिका चाइना और जापान में 10 परसेंट सपोर्ट करती है|
Table of Contents
Aarti Industries Share Price Target 2022
Aarti Industries Share Price Target 2022 पिछले रिकार्ड को देखते हुए एक तरफा तेजी देखी जा सकती है | केमिकल की हर तरफ डिमांड लगातार बढ़ रही है पहले वैश्विक स्तर पर चाइना केमिकल सेक्टर में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता था महामारी के कारण धीरे-धीरे चाइना दूर हो गया है | जिसके कारण भारत की Aarti Industries जैसी केमिकल कंपनियों को ज्यादा फायदा होता नजर आ रहा है | और भारतीय कंपनियां लगातार केमिकल सेक्टर में एक्सपोर्ट बिजनेस बढ़ा रही है |
भविष्य को देखते हुए आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ने वाला है |क्योंकि केमिकल सेक्टर की डिमांड हमेशा बनी रहेगी कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले कई सालों से लगातार बढ़ रही है | कम समय में देखा जाए तो Aarti Industries Share Price Target 2022 का पहला टारगेट 1050 रुपए तक देखा जा सकता है |उसके बाद 2022 में कंपनी का दूसरा टारगेट 1180 तक जा सकता है|
Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030
Aarti Industries Share Price Target 2023
Aarti Industries के बिजनेस की बात करें तो कंपनी केमिकल सेक्टर में हर प्रकार के प्रोडक्ट में काम करती है |जिस की डिमांड इंडिया के हर सेक्टर में बनी रहती है यह सारे केमिकल भारती इंडस्ट्रीज में हमेशा काम आते हैं |जिसके कारण कंपनी का मार्केट शेयर मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ रही है|
पिछले कई सालों में कंपनी के स्पेशलिटी केमिकल की मांग काफी तेजी से बढ़ने को देखने मिली कंपनी स्पेशलिटी केमिकल में मार्केट में दबदबा बनाए हुए हैं |और इसमें कंपनी मोनोपोली डिलीट करती है | जिसके कारण कंपनी के प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली और कंपनी का प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है |
Aarti Industries के प्रोडक्ट की डिमांड आने वाले समय में अगर ऐसे ही बनी रहेगी तो Aarti Industries Share Price Target 2023 में अपना पहला टारगेट 1200 रुपए तक देखने को मिल सकता है | अगला दूसरा टारगेट 1280 तक देखने की संभावना है | हालांकि मार्केट में उतार चढ़ाव चलता रहता है और केमिकल सेक्टर में थोड़ा रिस्क भी होता है | लेकिन कंपनी मिडकैप होने के कारण थोड़ा रिस्क कम हो जाता है |
Moschip Technologies Share Price Target 2022,2025,2030
Aarti Industries Share Price Target 2025
Aarti Industries मेरा बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है| कंपनी में लगातार ग्रोथ होने का कारण कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम मैं लगातार इन्वेस्ट और मैनेजमेंट बना हुआ है | जिसके कारण कंपनी में बेहतर प्रोडक्ट का निर्माण करती है और ज्यादातर इंडस्ट्रीज में बड़ी कंपनियां इसकी कस्टमर है स्पेशलिटी केमिकल सेक्टर में कंपनी का बहुत बड़ा मार्केट से है|
कंपनी के पास भारत में 4 अनुसंधान एवं विकास केंद्र हैं जिसमें अनुकूलित उत्पादों को विकसित करने के लिए 300+ इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की एक प्रशिक्षित टीम हैकंपनी के पास अपने विशेष रसायन विभाग के लिए 13 विनिर्माण संयंत्र हैं | और कंपनी के पास 700 किलो वाट का सोलर प्लांट है| और इसके फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल डिवीजन के लिए 5 संयंत्र हैं। कुल मिलाकर, इसकी 18 विनिर्माण सुविधाएं हैं जो आसान निर्यात के लिए बंदरगाहों की निकटता के साथ गुजरात में स्थित हैं। इसकी निर्माण इकाइयां गुजरात दिल्लीऔर महाराष्ट्र राज्यों में स्थित हैं।
कंपनी के बढ़ते हुए बिजनेस को देखते हुए 2025 में कंपनी का पहला टारगेट 1900 रुपए तक देखा जा सकता है| 2025 में दूसरा टारगेट 2000 तक देखने की संभावना है|
Aarti Industries Share Price Target 2026
कंपनी के पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए और सेल्स ग्रोथ में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी का बिजनेस हर साल बढ़ रहा है | प्रोडक्ट हर सेक्टर में देखने को मिलते हैं |भविष्य में डिमांड हमेशा बनी रहेगी |
केमिकल सेक्टर में कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Aarti Industries Share Price Target 2026 में पहला टारगेट 2100 तक देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट 2150 तक जाने की संभावना है|
Solara Active Pharma Sciences Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Aarti Industries Share Price Target 2030
Specialty Chemicals सेक्टर की कंपनी होने के कारण कंपनी के प्रोडक्ट हर क्षेत्र में इनकी डिमांड बनी हुई है |और भविष्य में इसके निर्माण और बनी रहेगी| कंपनी के प्रोडक्ट ऑटो सेक्टर पेंट एग्रीकल्चर एविएशन मेडिसिन इंडस्ट्री में बीमार होते हैं | भविष्य की डिमांड लगातार बढ़ती रहेगी |
कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Aarti Industries Share Price Target 2030
में कंपनी का पहला टारगेट ₹5000 तक जा सकता है | और दूसरा टारगेट 5400 तक देखा जा सकता है |
Aarti Industries Future Prediction
Aarti Industries भविष्य को नजर रखते हुए कंपनी के बिजनेस की डिमांड हमेशा बनी रहेगी और कंपनी केमिकल और फार्मा सेक्टर में इंडिया की लीडिंग कंपनी है | कंपनी का मैनेजमेंट और बिजनेस सेगमेंट बहुत अच्छा है Aarti Industries Future Prediction के fundamental काफी मजबूत है | जिसका कंपनी का भविष्य में फायदा देखने को मिलेगा |लंबे समय के लिए इसमें निवेश फायदेमंद रहेगा |
Aarti Industries full analytics
Aarti Industries financial result
Aarti Industries के financial परिणाम लगातार बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं | कंपनी की सेल्स में लगातार हर साल बढ़ोतरी देखी जा रही है| कंपनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है | कंपनी पर डेट पर काफी कम है | जोकि कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा है कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए भविष्य में कंपनी Large Cap बनाने की पूरी संभावना है |
Aarti Industries share (FAQ)
क्या भविष्य में Aarti Industries share MULTIBAGGER RETURN दे सकता है?
हां बिल्कुल इस कंपनी मैं मल्टीबैगर बनने की पूरी क्षमता है|
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin